उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या, काशी, मथुरा और लखनऊ के प्रख्यात मंदिरों में आस्था और टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए फेस रिकग्निशन कैमरे लगा रही है. इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत लखनऊ के अलीगंज हनुमान मंदिर से की गई है, जहां ये कैमरे अपराधियों की पहचान कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे और श्रद्धालुओं की संख्या भी दर्ज करेंगे.