उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोरियाला नदी में एक नाव के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कुल 22 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, आठ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.