अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. यह कहानी उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर कोलकाता में समाप्त हुई. छह राज्यों से दस लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है कि ISIS के मॉड्यूल पर धर्मांतरण का जाल फैलाया जा रहा था. जांच में पता चला है कि इस गिरोह के तार लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई से जुड़े थे.