यूपी में होली और जुमा की नमाज़ एक साथ होने से सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बढ़ गई है. संभल, अलीगढ़ और बरेली में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. प्रशासन का कहना है कि यह एहतियाती कदम है, जबकि अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं. कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि केवल मस्जिदों को ही क्यों ढका गया.