सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर सुनवाई करते हुए उन पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रों का मिला-जुला प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ विद्यार्थियों ने इस फैसले का स्वागत किया और मिठाई बांटी जबकि कुछ ने इसके खिलाफ विरोध जताया. इस मामले में समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट में पूरी स्थिति का ब्यौरा दिया गया है. यह फैसला शिक्षा क्षेत्र में नए नियमों को लेकर उठाए गए कदमों में अहम मोड़ साबित हो सकता है.