रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस बयान के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने स्पष्ट किया कि मंत्री का बयान भ्रामक तरीके से पेश किया गया है.