आज तक की मुहिम 'आपका रोजगार हम करेंगे खबरदार' में उत्तर प्रदेश के 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े बेरोजगार युवा सात साल से संघर्ष कर रहे हैं. वे शिक्षा मंत्री के घर के सामने कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. यह भर्ती 2018 में निकली थी और परीक्षा जनवरी 2019 में हुई थी. परिणाम आने के बाद आरक्षण कोटे में गड़बड़ी के आरोप लगे. मामला कोर्ट पहुंचा और सितंबर 2024 में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने मेरिट लिस्ट दोबारा निकालने का आदेश दिया. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा विभाग ठीक से पक्ष नहीं रखता.