उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी की नेता पूजा पाल ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में पूजा पाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनका समाजवादी पार्टी से विश्वास उठ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अब पार्टी की नीतियों पर भरोसा नहीं है. गौरतलब है कि पूजा पाल को पहले समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने के बाद पार्टी से हटा दिया गया था.