उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने प्रशासन की कार्रवाई को टारगेटेड बताते हुए कहा कि खास समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाना एक वैधानिक प्रक्रिया है, जिस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दोनों नेताओं के बीच हुई बहस ने बुलडोजर राजनीति को फिर से चर्चा में ला दिया है.