यूवी के गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट पर एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां चार युवक गंगा घाट पर शव लेकर आए। उनका उद्देश्य शव का अंतिम संस्कार करना था, लेकिन जैसे ही कफन हटाया गया, वहां एक प्लास्टिक का डमी पुतला पाया गया. यह घटना स्थानीय लोगों को परेशान करने वाली और आश्चर्यजनक साबित हुई. यह मामला गढ़मुक्तेश्वर में बड़ी चर्चा का विषय बन गया है.