बरेली में 'आई लव मोहम्मद' कैंपेन से जुड़ी घटना पर AIMIM चीफ ने सवाल उठाए गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने बरेली में हुई पुलिस कार्रवाई पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं. उनका कहना है कि 'आई लव मोहम्मद' कहना अपराध कैसे हो गया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस देश में 'आई लव मोदी' बोला जा सकता है, लेकिन 'आई लव मोहम्मद' नहीं बोला जा सकता.