मिलिए नोएडा के विश्व भारती स्कूल की शिरीन बिंद्रू से जिन्होंने दिन में सिर्फ 2 घंटे पढ़ाई करके 99 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए. शिरीन ने चार सब्जेक्ट में 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए हैं. देखें आजतक संवाददाता मनीष चौरसिया की 99% हासिल करने वाली शिरीन से बातचीत.