उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिम में धर्मांतरण के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. प्रशासन ने आरोपियों की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. वहीं, जांच एजेंसियां आरोपियों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्तियों की भी जांच कर रही हैं. जांच में यह भी पता चला है कि धर्मांतरण के मुख्य आरोपी फरीद और इरसाद के बैंक खातों से हर महीने लाखों रुपये का लेनदेन होता रहा है. जांच एजेंसियों को इस लेनदेन को धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े गैरकानूनी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है.