आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन लोगों की आस्था के चलते संगम के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे हैं. मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य करने का भी विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि ऐसा करने से धन और धान्य में वृद्धि होती है. यह पर्व हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और पूरे भारत में इसे भिन्न-भिन्न रीति-रिवाजों से मनाया जाता है.