उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां एक किराएदार इरफान पर अपने मकान मालिक के बेटे का अपहरण और हत्या करने का आरोप लगा है. बताया गया है कि इरफान ने हत्या करने के बाद शव को एक बक्से में बंद कर दिया और उस पर ताला लगाकर फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. मामले में पुलिस एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर कर दिया गया है तो एक फरार है.