लखनऊ के KGMU में यौन शोषण और धर्मांतरण की कोशिश के आरोपित डॉ रमीज मलिक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने नोएडा में उसकी पत्नी से पूछताछ की, लेकिन उसने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. आरोपी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के खटीमा में मिली थी, जहां पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.