मिर्जापुर से कावड़ियों की गुंडागर्दी की एक तस्वीर सामने आई है. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान को जमकर पीटा. जवान को फर्श पर लेटा-लेटाकर लात-घूसों से मारा गया. यह घटना तब हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र ट्रेन पकड़ने जा रहा था और टिकट लेने को लेकर कावड़ियों से उसकी कहासुनी हो गई.