उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें संगठित रैकेट के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है. छांगुर बाबा की गतिविधियां सिर्फ धर्मांतरण तक सीमित नहीं थीं, बल्कि वह क्षेत्रीय डेमोग्राफी को बदलने के मंसूबे पाले हुए थे. बीते कुछ सालों से यूपी के कई जिलों में संगठित रूप से धर्मांतरण की घटनाएं चौंकाने वाली हैं. यह गैंग लगभग 15 वर्षों से कार्य कर रहा था और इस दौरान इसने बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराए हैं.