यूपी के पिलखुआ में आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में एक्सपायर बीयर और व्हिस्की को नष्ट किया है. यह कार्रवाई ओम किरण लॉजिस्टिक पार्क में हुई जहां स्टॉक मौजूद था. प्रशासन ने आबकारी आयुक्त की अनुमति से और जिला अधिकारी की समिति की मौजूदगी में शराब पर रोलर चलाकर इसे नष्ट कर दिया.