यूपी की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों से पहले congress और समाजवादी पार्टी के रिश्ते तल्ख होते दिख रहे हैं. समाजवादी पार्टी सिर्फ दो सीटों की पेशकश कर रही है और congress सपा के इस फैसले से खफा बताई जा रही है. हालात ये भी बन रहे हैं कि यूपी में congress दो सीटों पर चुनाव लड़ने के बजाय, चुनाव से ही हट सकती है.