मेरठ में ईद के जश्न के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस के अनुसार, नाजिम और जाहिद नाम के दो युवकों के बीच कल शाम कहासुनी हुई थी, जो आज सुबह फिर भड़क गई. झड़प में पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.