बहराइच के महसी इलाके में कई दिनों से आतंक मचा रहे एक मादा भेड़िये को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. थर्मल ड्रोन की मदद से सरदार का पचासा नामक स्थान पर भेड़िये को घेरा बनाकर पकड़ा गया. यह स्थान पिछली घटना स्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर है. अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार भेड़िये को चिड़ियाघर या जंगल में छोड़ा जाएगा.