बरेली में आज जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. पिछले जुमे को हुई अशांति के बाद यह बरेली पुलिस के लिए एक चुनौती थी. पुलिस ने जनता से संवाद, फुट पेट्रोलिंग और टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया. आई-ट्रिपल सी और कंट्रोल रूम के माध्यम से फील्ड में मौजूद टीमों को लगातार जानकारी दी गई. सुनिए ADG जोन बरेली क्या बोले.