दुबई में बैठे संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर शारिक साठा के घर की कुर्की आज संभल में की जाएगी. पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए व्यापक तैयारी कर ली है और भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है ताकि कुर्की बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके. शारिक साठा के खिलाफ कुल 69 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें संभल हिंसा का एक मुकदमा भी शामिल है. कुर्की की कार्रवाई संभल के नखासा थाना इलाके के पजाया मोहल्ले में स्थित उनके घर पर की जाएगी.