आतंकी कनेक्शन मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को लेकर प्रयागराज के लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज से लेकर मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज तक उनकी पढ़ाई की खबरें चर्चा में हैं. मोहल्ले के लोग बताते हैं कि शाहीन का घर कॉलेज के पास है और उन्होंने 1995 से 1997 तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई यहीं की. कॉलेज की प्रिंसिपल निशा श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक कोई जांच एजेंसी कॉलेज में नहीं आई है, लेकिन आने पर सहयोग किया जाएगा.