उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक राजीव सिंह परीक्षा पर वंदे भारत ट्रेन में एक आम यात्री राजप्रकाश को पिटवाने का आरोप है. यह घटना झांसी रेलवे स्टेशन के भीतर 19 जून को हुई, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. विधायक ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है; बीजेपी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.