उत्तर प्रदेश के झांसी में पूंछ थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक को खंभे से बांधकर भीड़ बेरहमी से पीट रही है. 57 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवक की शर्ट उतारी हुई है और कई लोग उस पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने खड़े हैं.
दरअसल, यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया कि पूंछ निवासी सनी अहिरवार ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की कोशिश की. युवती की शिकायत पर उसके परिजनों ने सनी को तलाश कर रात में पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के झांसी में बंद कार में मिला युवक का शव, दम घुटने से मौत की आशंका
वीडियो सामने आने के बाद सनी के बड़े भाई दीपक ने थाने में तहरीर दी और बताया कि उसके भाई के साथ धनसिंह, परशुराम और गजराज ने मारपीट की. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि छेड़छाड़ का आरोप निराधार था.
पुलिस ने सनी की तहरीर पर चार आरोपियों रामप्रसाद अहिरवार, कपिल, धनसिंह अहिरवार और रामकिशोर अहिरवार के खिलाफ IPC की धारा 115(2), 352, और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने रामप्रसाद, उसकी पत्नी आशा देवी और धनसिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कपिल अभी फरार है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि जांच में छेड़छाड़ का मामला साबित नहीं हो सका है. सनी की शिकायत पर आरोपी राम प्रसाद अहिरवार, कपिल, धनसिंह अहिरवार और रामकिशोर अहिरवार के खिलाफ धारा 115 (2) 352 और 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में रामप्रसाद अहिरवार, उसकी पत्नी आशा देवी और धनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कपिल की तलाश की जा रही है.
प्रमोद कुमार गौतम