झांसी में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, छेड़छाड़ का आरोप निकला फर्जी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में भीड़ द्वारा एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. युवक पर एक युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था, जो बाद में गलत निकला. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

Advertisement
खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में पूंछ थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक को खंभे से बांधकर भीड़ बेरहमी से पीट रही है. 57 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवक की शर्ट उतारी हुई है और कई लोग उस पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने खड़े हैं.

Advertisement

दरअसल, यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया कि पूंछ निवासी सनी अहिरवार ने उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की कोशिश की. युवती की शिकायत पर उसके परिजनों ने सनी को तलाश कर रात में पकड़ लिया और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के झांसी में बंद कार में मिला युवक का शव, दम घुटने से मौत की आशंका

वीडियो सामने आने के बाद सनी के बड़े भाई दीपक ने थाने में तहरीर दी और बताया कि उसके भाई के साथ धनसिंह, परशुराम और गजराज ने मारपीट की. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि छेड़छाड़ का आरोप निराधार था.

पुलिस ने सनी की तहरीर पर चार आरोपियों रामप्रसाद अहिरवार, कपिल, धनसिंह अहिरवार और रामकिशोर अहिरवार के खिलाफ IPC की धारा 115(2), 352, और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने रामप्रसाद, उसकी पत्नी आशा देवी और धनसिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कपिल अभी फरार है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि जांच में छेड़छाड़ का मामला साबित नहीं हो सका है. सनी की शिकायत पर आरोपी राम प्रसाद अहिरवार, कपिल, धनसिंह अहिरवार और रामकिशोर अहिरवार के खिलाफ धारा 115 (2) 352 और 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में रामप्रसाद अहिरवार, उसकी पत्नी आशा देवी और धनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. कपिल की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement