दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दादरी बाईपास पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम मनोज कुमार है. दोनों बाइक से यात्रा कर रहे थे, जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक एनटीपीसी से दादरी की ओर जा रहा था और दादरी बाईपास के पास बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मनोज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया. मृतक प्रदीप के गांववाले गुस्से में आ गए और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और जांच का भरोसा दिलाया. दादरी के एसएचओ ने कहा कि आरोपी ट्रक की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
aajtak.in