यूपी के मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत

यूपी के मऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल यह दुर्घटना दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही राम आशीष और रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि बेचू गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • मऊ,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कुंडवा बार पुरवा गांव निवासी 45 साल के बेचू अपने 18 साल के बेटे राम आशीष के साथ तरवाड़ी चौक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर दूसरी दिशा से आ रहे 22 साल के रवि कुमार की मोटरसाइकिल से हो गई.

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही राम आशीष और रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि बेचू गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

हादसे में घायल बेचू को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हलदरपुर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई या कोई और वजह थी. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सड़क पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement