'तेरी बंदूक चलेगी., हाय बदमाश क्या...', गाने पर डांस करते हुए युवक ने लहराया तमंचा

यूपी के कौशांबी में तेरी बंधूक चलेगी... हाय बदमाश क्या... हाय बदमाश क्या... गाने पर तमंचे के साथ डांस कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर युवक की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.  

Advertisement
डांस करते हुए युवक का तमंचे के साथ वीडियो वायरल डांस करते हुए युवक का तमंचे के साथ वीडियो वायरल

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक युवक बारात में डीजे पर डांस करता हुआ अवैध तमंचा लहरा रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू की. आरोपी युवक बंधूक चलेगी... तेरी बंधूक चलेगी... हाय बदमाश क्या... हाय बदमाश क्या... गाने पर तमंचे के साथ युवक डांस कर रहा है. 

DJ पर तमंचे को लहराते हुए डांस करते हुए युवक का वीडियो वायरल

Advertisement

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र मे हुए एक शादी समारोह में बीच सड़क पर डांस कर रहे युवक से अवैध तमंचे का प्रदर्शन कर सनसनी फैला दी है. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की हरकतों से वो सख्ती से निपटेगी. 

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता के आधार पर युवक की पहचान कर जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. युवक ने भौकाल बनाने के लिए असलहे का प्रदर्शन किया था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के हाथ में तमंचा जैसा कुछ दिख रहा है. इस प्रकरण की पूरी जांच कराई जा रही है की तमंचा है कि कुछ और. युवक की भी पहचान कराई जा रही है. जो सत्यता होगी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement