UP: पत्नी को छोड़कर लौट रहे युवक को पीटा, फिर दबंगों ने किया अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

अमरोहा के गजरौला में पत्नी को संभल छोड़कर लौट रहे युवक का दबंगों ने पीछा कर कार रोक ली. फिर बीच सड़क पर पीटा और अपहरण कर लिया. वारदात पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सीओ अंजलि कटारिया ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

Advertisement
गिरफ्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.(Photo: Screengrab) गिरफ्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.(Photo: Screengrab)

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिनदहाड़े दबंगई की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी को संभल छोड़कर लौट रहे एक युवक को दबंगों ने बीच सड़क पर रोक लिया, उसकी कार को टक्कर मारी. फिर उसे खींचकर बेरहमी से पीटा और अपहरण कर ले गए. यह पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

Advertisement

मामला अमरोहा के औद्योगिक नगरी गजरौला थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, गजरौला निवासी जागेश शर्मा अपनी पत्नी को संभल छोड़कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी कार की दूसरी कार से हल्की टक्कर हो गई. मामूली हादसे के बाद आरोपियों ने चालक से कहासुनी शुरू कर दी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.

यह भी पढ़ें: अमरोहा: केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से हड़कंप, सांस लेने में तकलीफ के बाद घरों से बाहर निकले लोग, बुलाई गई NDRF

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपियों ने कार से युवक को खींचकर सड़क पर गिराया और लगातार उसकी पिटाई की. वहां मौजूद कई राहगीर तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इसके बाद दबंग युवक को जबरन अपनी कार में डालकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ धनोरा अंजलि कटारिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement