पूरे यूपी में योगी सरकार का मेगा ऑपरेशन... कोडीन माफिया पर शिकंजा, 128 FIR से खलबली

योगी सरकार ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए एएनटीएफ और FSDA टीमों के साथ पूरे प्रदेश में छापेमारी की. कोडीनयुक्त कफ सिरप और नारकोटिक दवाओं के अवैध भंडारण व बिक्री पर कार्रवाई करते हुए लाखों की दवाएं जब्त की गईं. अब तक 128 एफआईआर दर्ज हुईं और कई तस्कर पकड़े गए.

Advertisement
128 एफआईआर में पूरे यूपी में भूचाल.(Photo: Representational) 128 एफआईआर में पूरे यूपी में भूचाल.(Photo: Representational)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में अवैध नशे के खिलाफ योगी सरकार का अभियान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर एएनटीएफ और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीमों ने पूरे प्रदेश में एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस कार्रवाई का फोकस कोडीनयुक्त कफ सिरप और नारकोटिक श्रेणी की दवाओं के अवैध भंडारण, खरीद-बिक्री और वितरण पर रहा.

अधिकारियों के मुताबिक, लाखों रुपये की अवैध दवाएं जब्त की गई हैं. अब तक प्रदेश में 128 एफआईआर दर्ज हुई हैं और आधा दर्जन से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: निर्दोष है तो अंडरग्राउंड क्यों हुआ? कोडीन कफ सिरप तस्करी के किंगपिन शुभम जायसवाल की सफाई पर उठे सवाल

छापेमारी में दो दर्जन मेडिकल स्टोर पर बिक्री रोकी गई

अभियान के दौरान कई जिलों में संदिग्ध रिकॉर्ड मिलने पर दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नारकोटिक दवाओं की बिक्री रोक दी गई है. यह प्रतिबंध जांच पूरी होने तक जारी रहेगा. FSDA आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि प्रदेश के सैकड़ों प्रतिष्ठानों पर छापेमारी और निरीक्षण किए गए हैं.

जहां भी गड़बड़ी मिली है, वहां एनडीपीएस एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने अवैध दवा व्यापार की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सऐप नंबर 8756128434 भी जारी किया है, ताकि लोग सीधे सूचना दे सकें.

वाराणसी में सबसे ज्यादा कार्रवाई, अन्य जिलों में भी सख्ती

Advertisement

एफआईआर के आंकड़े बताते हैं कि वाराणसी में सबसे ज्यादा 38 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 8, गाजीपुर में 6 और लखनऊ व लखीमपुर खीरी में 4-4 एफआईआर हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश के 23 अन्य जिलों, जैसे बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर नगर, हरदोई, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली और मीरजापुर में कुल 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

सरकार ने साफ कहा है कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी को नहीं छोड़ा जाएगा और इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement