दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रिहायशी इलाके में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया है. वैशाली सेक्टर-1 में प्रस्तावित वाइन शॉप के खिलाफ रविवार को स्थानीय निवासियों, खासतौर पर महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.
बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर शराब की दुकान के सामने इकट्ठा हुईं और जमकर नारेबाज़ी की. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रिहायशी क्षेत्र में खुलने जा रही इस दुकान को अविलंब किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए.
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना था कि जिस स्थान पर ठेका खोला जा रहा है, वह पूरी तरह से आवासीय इलाका है. इसके आसपास कई प्ले स्कूल, शैक्षणिक संस्थान और एक अस्पताल स्थित है. ऐसे में वहां शराब की दुकान खोलना न केवल अनुचित है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा और सामाजिक माहौल के लिए भी घातक सिद्ध होगा.
एक स्थानीय महिला ने कहा, 'पहले ही शाम के वक्त शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की संख्या बढ़ गई है. अगर यह दुकान खुल गई, तो महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना दूभर हो जाएगा.' महिलाओं ने वाइन शॉप के बाहर खड़े होकर विरोध जताया और संचालकों से तीखी बहस भी हुई.
महिलाओं ने साफ किया कि जब तक प्रशासन दुकान को हटाने का आदेश नहीं देता, वो विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी. उन्होंने ज़िला प्रशासन से अपील की है कि जल्द कार्रवाई करते हुए इस दुकान को किसी व्यावसायिक इलाके में स्थानांतरित किया जाए, ताकि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बनी रहे.
मयंक गौड़