भदोही में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं. हादसा दो अलग-अलग गांवों समधा खास और हथिया डीह में हुआ. झुलसी महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Advertisement
बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत (Photo: Representational) बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत (Photo: Representational)

aajtak.in

  • भदोही,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को अचानक बदले मौसम और आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं झुलस गईं. यह हादसे जिले के दो अलग-अलग गांवों समधा खास और हथिया डीह में उस समय हुए जब महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम के अनुसार, समधा खास गांव में खेत में काम कर रहीं सुधना देवी (55) पर बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

वहीं, उसी खेत में काम कर रही रीता देवी (42) और उनकी बेटी अंतिमा (18) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं. परिजनों ने उन्हें तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

वहीं, हथिया डीह गांव में 19 साल की सोनम सरोज और उसकी चचेरी बहन 20 वर्षीय संध्या सरोज पर भी बिजली गिरी. हादसे में सोनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संध्या झुलस गई. उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आपदा राहत योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisement

हर साल मानसून के दौरान भदोही और आसपास के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आती हैं, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान होता है. मौसम विभाग भी समय-समय पर चेतावनियां जारी करता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण लोग खेतों में काम के दौरान सुरक्षा उपाय नहीं अपनाते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement