लखनऊ में ज्वेलरी शॉप से महिला ने उड़ाए सोने के झुमके, CCTV में कैद हुई वारदात

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित भूतनाथ मार्केट की रिद्धि ज्वेलर्स से एक महिला ग्राहक ने 1 ग्राम के सोने के झुमके चुरा लिए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी के बाद महिला फरार हो गई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
1 ग्राम के सोने के झुमके चुरा लिए. (Photo: Ashish Srivastav/ITG) 1 ग्राम के सोने के झुमके चुरा लिए. (Photo: Ashish Srivastav/ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मार्केट स्थित रिद्धि ज्वेलर्स में एक महिला द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस घटना में आरोपी महिला ने दुकान से 1 ग्राम वजन के सोने के झुमके चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दुकानदार के मुताबिक, महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई और झुमके दिखाने को कहा. कुछ देर बाद वह बहाने से दुकान से बाहर चली गई. जब दुकान मालिक ने स्टॉक चेक किया तो एक जोड़ी सोने की बालियां गायब मिलीं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी पर एक्शन, निकांत जैन के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने कैसे झुमके चुराए और चुपचाप बाहर निकल गई.

मामले की जानकारी लगते ही दुकानदार ने तुरंत घटना की जानकारी गाजीपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी महिला की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और महिला चोर की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में पुलिस सक्रिय है. दुकानदारों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फंदे से लटकी मिली मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी, 6 महीने पहले हुई थी शादी; पिता बोले- ससुरालवालों ने हत्या कर शव को लटकाया

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement