लखनऊ: फंदे से लटकी मिली मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी, 6 महीने पहले हुई थी शादी; पिता बोले- ससुरालवालों ने हत्या कर शव को लटकाया

मृतका मधु सिंह के पिता फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर सुसाइड का रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही पति अनुराग सिंह दहेज की मांग कर रहा था और मधु को लगातार प्रताड़ित करता था. मधु के प्रेग्नेंट होने पर भी मारपीट जारी रही और जबरन गर्भपात कराया गया. 

Advertisement
लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत (Photo- ITG) लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत (Photo- ITG)

आशीष श्रीवास्तव / अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसे मार कर लटकाया गया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है.  

Advertisement

पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्प्लेक्स का है, जहां मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु सिंह (25) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मधु ने फांसी लगा ली. घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी सूचना सोमवार दोपहर को दी गई. अनुराग ने नौकर की मदद से मधु का शव को फंदे से उतारा. 

मृतका के पिता फतेह बहादुर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर सुसाइड का रूप दिया गया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही अनुराग दहेज की मांग कर रहा था और मधु को लगातार प्रताड़ित करता था. मधु के प्रेग्नेंट होने पर भी मारपीट जारी रही और जबरन गर्भपात कराया गया. 

Advertisement

फतेह बहादुर ने आगे कहा कि अनुराग के अन्य लड़कियों से संबंध थे, जिसकी वजह से भी वह बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था. आखिर में बेटी ने मौत को गले लगा लिया, इसलिए अनुराग के खिलाफ एक्शन लिया जाए.  

6 महीने पहले हुई थी मधु और अनुराग की शादी

बकौल फतेह बहादुर सिंह- 25 फरवरी 2025 को दोनों की शादी हुई थी. दहेज की मांग पूरी न होने पर मधु कुछ समय तक मायके में रही.  बाद में होली के दिन अनुराग उसे वापस अपने घर ले गया, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई. रविवार रात मधु ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को कॉल कर मारपीट की जानकारी दी थी. इसके बाद सुबह से कोई संपर्क नहीं हो पाया. 

मृतका के पिता फतेह बहादुर का आरोप है कि रात में ही मधु की हत्या कर दी गई और सुसाइड दिखाने के लिए अगले दिन सूचना दी गई. हालांकि, पुलिस अभी इसे आत्महत्या मानकर चल रही है. 

मामले में DCP ईस्ट जोन शशांक सिंह ने बताया कि अनुराग सिंह करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. घटना की रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मृतका के पिता के आरोपों के बाद हत्या की एंगल से भी जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement