गोंडा में पति बना हत्यारा, झगड़े के बाद चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

यूपी के गोंडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. झगड़े के बाद चाकू मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार लिया है. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी बलरामपुर जिले के निवासी मोहम्मद नसीम से हुई थी. शादी के बाद भी सकीना अपने मायके में ही अपने पति के साथ रह रही थी. रविवार की रात उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर बाग में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • गोंडा,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 23 साल की महिला की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार लिया है. यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब महिला का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतका की पहचान सकीना के रूप में हुई है, जो विश्रामपुर गांव की रहने वाली थी. 

Advertisement

करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी बलरामपुर जिले के निवासी मोहम्मद नसीम से हुई थी. शादी के बाद भी सकीना अपने मायके में ही अपने पति के साथ रह रही थी. रविवार की रात उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर बाग में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें. शुरुआती जांच में महिला के गले पर चाकू के कई घाव मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या बेहद निर्ममता से की गई. पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं. अधिकारी इस मामले में पारिवारिक विवाद समेत अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ और जांच के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement