उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई. दरअसल एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी, जिससे दो बच्चों की मौत हो गई. यह घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपालीहा गांव की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सुबह लगभग 10 बजे की है, जब 35 साल की अन्नू देवी अपने बच्चों दीक्षा (8), सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) को लेकर गांव के पास स्थित एक तालाब में कूद गई. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तत्काल स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
भदोही के एसपी अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि रेस्क्यू टीमों और ग्रामीणों की मदद से तालाब से दीक्षा और दिव्यांश के शव बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि अन्नू देवी और उनका बेटा सूर्यांश अभी भी लापता हैं. उन्हें खोजने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है, जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोर लगे हुए हैं.
एसपी मंगलिक ने कहा कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है और महिला के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके.
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला मानसिक तनाव में थी, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक मां ने कैसे अपने ही बच्चों के साथ ऐसा कदम उठाया.
फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लापता मां और बेटे की तलाश तेजी से की जा रही है.
aajtak.in