चिड़ियाघर के डिप्टी रेंजर की घिनौनी करतूत, महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

गोरखपुर चिड़ियाघर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहीद अश्फाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान में डिप्टी रेंजर पर स्टाफ की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर को कानपुर ट्रेनिंग व रिसर्च सेंटर भेज दिया गया है. इससे पहले भी उस पर इस तरह का आरोप लग चुका है.

Advertisement
शहीद अश्फाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान गोरखपुर. शहीद अश्फाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान गोरखपुर.

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर ,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

सामान्य तौर पर चिड़ियाघर में लोगों का वन्य जीवों से प्रेम देखने को मिलता है. इन वन्य जीवों को लोग उत्सुकता भरी निगाहों से देखते हैं. मगर, यूपी के गोरखपुर चिड़ियाघर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शहीद अश्फाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान में डिप्टी रेंजर चंद्रभूषण पासवान पर गंभीर आरोप लगा है. प्राणि उद्यान में तैनात महिला स्टाफ के साथ घिनौनी हरकत के चलते उसके खिलाफ दूसरी बार कार्रवाई हुई है.

Advertisement

आरोप है कि चंद्रभूषण ने स्टाफ में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक एच. राजा मोहन ने डिप्टी रेंजर को तत्काल प्रभाव से कानपुर ट्रेनिंग व रिसर्च सेंटर भेज दिया है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, बीते साल 29 जुलाई को राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दुधवा नेशनल पार्क से कुछ महिलाएं आई थीं. उन्हीं में से एक महिला के साथ चंद्रभूषण ने ऐसी ही हरकत की थी.

उस समय महिला की शिकायत के बाद जांच की गई. आरोप की पुष्टि होने पर अस्थायी तौर पर एक साल तक उसका इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई भी हुई थी. मगर, एक बार फिर उसने ऐसी हरकत की, जिसके चलते कानपुर स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement

क्या कहते हैं चिड़ियाघर के निदेशक?

शहीद अश्फाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन ने कहा कि डिप्टी रेंजर के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी. इस मामले में दंडित भी किया जा चुका है. दोबारा शिकायत मिली है. इसका संज्ञान में लेते हुए जांच कराई और मामला सही पाया गया. इस पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement