यूपी: ICU में भर्ती महिला से रेप, कंपाउंडर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी अरेस्ट

बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित विमला विक्रम अस्पताल में 28 वर्षीय एक महिला इलाज के लिए आई थी. यहां इलाज के बहाने अस्पताल के कर्मचारी योगेश पांडे ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और जब वह अचेत हो गई तो उसके साथ रेप किया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी (Photo- ITG) पुलिस की गिरफ्त में रेप का आरोपी (Photo- ITG)

सुजीत कुमार शर्मा

  • बलरामपुर ,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

यूपी के बलरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि अस्पताल कर्मी द्वारा महिला को बेहोशी को पहले इंजेक्शन लगाया गया, जब वह बेसुध हो गई तो उसके साथ घिनौनी हरकत की गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, पीड़ित महिला इलाज के लिए पचपेड़वा के विमला विक्रम अस्पताल गई हुई थी. डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा था. मगर 25/26 जुलाई की रात आईसीयू के बेड पर लेटी महिला को अस्पताल कर्मी योगेश पांडेय ने इलाज के बहाने बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. जब वह बेहोश हो गई तो योगेश ने उसके साथ कुकर्म किया. 

Advertisement

होश आने पर महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी योगेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

मामले में एसपी विकास कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को बलरामपुर के पचपेड़वा थाना क्षेत्र स्थित विमला विक्रम अस्पताल में 28 वर्षीय एक महिला इलाज के लिए आई थी. यहां इलाज के बहाने अस्पताल के कर्मचारी योगेश पांडे ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया और जब वह अचेत हो गई, तो उसके साथ रेप किया. होश में आने के बाद जब पीड़िता को अपनी स्थिति का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस से संपर्क किया. पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement