UP: सूटकेस में मिली पत्नी की लाश... शाहजहांपुर में पति ने छुपाया सच या खुद है कातिल?

शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में एक महिला का शव सूटकेस में मिलने से सनसनी फैल गई. पति का दावा है कि पत्नी ने फांसी लगाई थी और उसने पुलिस कार्रवाई के डर से शव छुपा दिया. बच्चों ने भी आत्महत्या की पुष्टि की, लेकिन शव छुपाने की वजह से मामला संदिग्ध बन गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला का शव उसके घर में सूटकेस में बंद मिलने से सनसनी फैल गई. घटना रविवार को तिलहर कस्बे की है, जहां पुलिस ने 32 वर्षीय महिला सविता का शव एक बड़े सूटकेस से बरामद किया. महिला के पति अशोक कुमार ने दावा किया कि सविता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और पुलिस कार्रवाई के डर से उसने शव को सूटकेस में छुपा दिया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश अवस्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में सविता के गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, शव को सूटकेस में छुपाने की हरकत ने पूरे मामले को संदिग्ध बना दिया है.

यह भी पढ़ें: लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के बेटे की हत्या, सूटकेस में शव लेकर फरार हुआ प्रेमी

मृतका के देवर ने पुलिस को सूचना दी थी कि सविता ने आत्महत्या की है. मौके पर पहुंची पुलिस को जब घर की तलाशी ली गई, तब महिला का शव सूटकेस में बंद मिला. पूछताछ में पति अशोक और बच्चों ने आत्महत्या की पुष्टि की, लेकिन शव को छुपाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

एसपी राजेश अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement