कौशांबी: शादी में तमंचा लोड करते समय चली गोली, युवक की मौत से खुशी का माहौल मातम में बदला

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान तमंचा लोड करते समय गोली चलने से 22 वर्षीय युवक सुनील कुमार नाम के युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
शादी में गोली चलने से युवक की मौत शादी में गोली चलने से युवक की मौत

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान तमंचा लोड करते समय अचानक गोली चलने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है. यह घटना लालापुर गांव की है, जहां खुशी का माहौल गम में बदल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील कुमार पुरामुक्ति थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वो अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इसी दौरान उनके एक साथी ने तमंचा लोड करने का प्रयास किया और गलती से गोली चल गई. गोली सुनील के सिर पर जा लगी और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और मातम पसर गया. 

तमंचा लोड करते समय चली गोली से युवक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सुनील की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. यह घटना शादी समारोहों में असावधानी और अवैध हथियारों के उपयोग के खतरों को उजागर करती है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement