देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. यूपी, दिल्ली समेत तमाम राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने यूपी के कुछ इलाकों में मौसम के करवट लेने और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. गाजियाबाद, नोएडा समते कई इलाकों में आज से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. कल यानी 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. 20 और 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा.
गाजियाबाद: मौसम विभाग की मानें तो आज से लगातार तीन दिन यानी 20 अप्रैल तक गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, आज गाजियाबाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा 19 अप्रैल को तापमान में गिरावट दर्ज कि जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 20 अप्रैल को तापमान 37 डिग्री रह सकता है.
नोएडा: नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज नोएडा में धूलभरी आंधी चलने ते साथ-साथ गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 19 और 20 अप्रैल को भी नोएडा में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. वहीं, कल नोएडा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 रह सकता है.
आगरा: मौसम विभाग की मानें तो आगरा में आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, आज आगरा में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. कल यानी 19 अप्रैल को आगरा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 20 अप्रैल को भी आगरा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.
अलीगढ़: अलीगढ़ में आज और कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41डिग्री रह सकता है. वहीं, कल यानी 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आनेवाले दिनों में अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है.
लखीमपुर खीरी: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 18 अप्रैल को लखीमपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखीमपुर खीरी में आज आसमान साफ रहेगा. वहीं, कल यानी 19 अप्रैल को लखीमपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, कल लखीमपुर खीरी में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. 20 अप्रैल को भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.
aajtak.in