घोसी में हार के बाद मिलेगा मंत्री पद? ओम प्रकाश राजभर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान की हार के बाद मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर सवाल पूछे जाने पर राजभर ने चौंकाने वाला बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा उनकी मालिक नहीं है और जल्द ही वो यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे.

Advertisement
जल्द बनूंगा मंत्री: ओपी राजभर जल्द बनूंगा मंत्री: ओपी राजभर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 10 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को भरोसा जताया कि उन्हें और दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना भी साधा.

बता दें कि दारा सिंह चौहान जुलाई महीने में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे, शुक्रवार को उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह से वो 42,759 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और ओबीसी नेता ओम प्रकाश राजभर मऊ जिले के घोसी सीट पर चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक थे. इस क्षेत्र में राजभर जाति के वोटरों की काफी संख्या है.

Advertisement

उपचुनाव परिणाम के बाद विपक्षी नेताओं द्वारा उन्हें और चौहान को मंत्री नहीं बनाए जाने की अटकलों पर सवाल पूछे जाने पर राजभर ने कहा, "क्यों नहीं? हम मंत्री बनेंगे."

राजभर ने कहा, 'ये विपक्षी लोग हमारे 'मालिक' नहीं हैं. हम एनडीए में हैं और एनडीए के 'मालिक' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा हैं.'

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि विपक्षी दलों को धैर्य रखना चाहिए और कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'उन्हें अपने दिल का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि उन्हें जल्द ही दिल का दौरा पड़ सकता है.' जुलाई में सुभासपा की एनडीए में वापसी के बाद, राजभर ने संकेत दिया था कि उन्हें और दारा सिंह चौहान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उपचुनाव में हार का असर दोनों पार्टियों के संबंधों पर पड़ेगा, राजभर ने कहा, "हम एनडीए के साथ रहेंगे, हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, उपचुनाव के लिए नहीं." उन्होंने कहा, "जो लोग ये बयान दे रहे हैं (एनडीए से सुभासपा को अलग किया जाएगा) वे अज्ञानी हैं. 2024 के आम चुनाव परिणामों के बाद, वे (सपा) जमीन पर औंधे मुंह गिर जाएंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement