UP: शोरूम के गेट के नीचे दबकर चौकीदार की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

मुरादाबाद के प्रभात मार्केट में एक दर्दनाक हादसे में शोरूम के भारी गेट के नीचे दबकर चौकीदार की मौत हो गई. 55 साल के रविंद्र की यह दर्दनाक मौत CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. गेट पहले से जर्जर था, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी. परिजनों ने शोरूम मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है.

Advertisement
हादसे में शोरूम के गार्ड की हुई मौत हादसे में शोरूम के गार्ड की हुई मौत

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में प्रभात मार्केट में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शताक्षी होंडा शोरूम में तैनात 55 साल के चौकीदार रविंद्र की लोहे के भारी-भरकम गेट के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई. यह भयावह दृश्य शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया जो यह बताने के लिए काफी है कि हादसा कितना भयानक और दर्दनाक था.

Advertisement

गेट के नीचे दबकर गार्ड की मौत

घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब रविंद्र शोरूम की सुरक्षा में तैनात थे. तभी अचानक शोरूम का मुख्य गेट भरभराकर गिर पड़ा और वह उसके नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि गेट पहले से ही जर्जर स्थिति में था, जिसकी मरम्मत लंबे समय से नहीं कराई गई थी. चौकीदार की मदद के लिए उस समय कोई नहीं आया और वह तड़पते रहे. उन्होंने उससे बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए.

सुबह करीब 7 बजे जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रविंद्र गेट के नीचे दबा हुए हैं. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. उनका आरोप है कि शोरूम संचालक की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. परिजनों ने मांग की है कि शोरूम मालिक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए, क्योंकि गेट की स्थिति पहले से खराब थी और इसे नजरअंदाज किया गया.

इस मामले में एसपी सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को जांच में शामिल कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement