'मेरी सिरप जहरीली नहीं', ED-STF से वांटेड कोडीन किंगपिन शुभम जायसवाल का वीडियो जारी, खुद को बताया बेगुनाह; अखिलेश यादव पर साधा निशाना

कोडीन सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड वाराणसी के शुभम जायसवाल ने अज्ञात जगह से 13 मिनट का वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है. ED और UP STF द्वारा वांछित शुभम ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसके द्वारा सप्लाई की गई Phensydil सिरप न तो जहरीली है, न ही प्रतिबंधित है, और न ही इससे बच्चों की मौत हुई है. शुभम ने कहा कि उस पर लगाए जा रहे 'जहरीले सिरप' और 'बच्चों की मौत' के आरोप झूठे हैं.

Advertisement
कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई केस में शुभम जायसवाल की तलाश  (Photo- Screengrab) कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई केस में शुभम जायसवाल की तलाश (Photo- Screengrab)

अरविंद ओझा / संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले का कथित मास्टरमाइंड वाराणसी का शुभम जायसवाल सामने आया है. एजेंसियों की पकड़ से दूर इस किंगपिन ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. उसने एक 'सुपर एक्सक्लूसिव गवाही' वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है. उसे ED और यूपी STF तलाश रही है.  

आपको बता दें कि शुभम जायसवाल ने वीडियो जारी किया है और जहरीले कोडीन सिरप मामले पर अपना पक्ष रखा है. वीडियो अज्ञात जगह से जारी हुआ है. यह सफाई उसके ऊपर लग रहे आरोपों के जवाब में दी गई है. शुभम ने यह सफाई 13 मिनट के वीडियो के माध्यम से दी है.

Advertisement

शुभम जायसवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है. उसका कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स, न्यूज़ चैनलों और बड़े नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही हैं. यह बोला जा रहा है कि मैंने 'जहरीले सिरप' बेचे और 'नकली दवाओं' का क्रय-विक्रय किया, जिससे बच्चों की मौत हुई. जायसवाल ने दावा किया कि मेरी सप्लाई की गई कफ सिरप से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है और न ही यह प्रतिबंधित है. उसने Phensydil Cough Syrup को सामान्य दवा बताया जो खांसी में उपयोग होती है और कहा कि यह न तो जहरीली है और न ही Narcotics की श्रेणी में आती है.

मध्य प्रदेश की घटना से किया इनकार

जायसवाल ने मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत को लेकर जारी सिरप को अलग दवा बताया. उसने स्पष्ट किया कि उसके द्वारा Abott कंपनी की सिरप सप्लाई की जा रही थी.उसने आगे कहा कि कंपनी को मिलने वाला Codeine Phosphate का कोटा भारत सरकार तय करती है, जिससे यह दवा बनती है.

Advertisement

अखिलेश यादव से 'सियासत' न करने की अपील

वीडियो के अंत में शुभम जायसवाल ने सपा लीडर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं से ऐसी राजनीति न करने और लोगों को भ्रम में न डालने की अपील की. उसने कहा कि इस दवा के स्टॉक करने या बेचने को लेकर सरकार का कोई नियम नहीं है. जायसवाल ने दावा किया कि उसने ड्रग डिपार्टमेंट से RTI के माध्यम से यह जानकारी ली थी कि यह दवा लाइसेंस धारियों को ही बेचनी है और भुगतान बैंक खाते में ही लेना है. उसका कहना है कि उसके द्वारा किया गया सारा क्रय-विक्रय ड्रग एक्ट का पालन करते हुए किया गया है.

मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

शुभम ने दावा किया कि गाजियाबाद या सोनभद्र में पकड़ा गया माल उसकी फर्म 'शैली ट्रेडर्स' का नहीं था, बल्कि दिल्ली की फर्म का था. उसने उसने ड्रग डिपार्टमेंट के अफसरों पर पैसे की डिमांड पूरी न करने पर जबरन नाम लिखवाने और उसे फंसाने का आरोप लगाया. शुभम ने राजा ज्योति आनंद सिंह की मौत को 'अत्यधिक शराब पीने' से हुई मौत बताया और कहा कि उनके परिवार वाले उसे पैसे के लिए धमका रहे थे. उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि वह डर के कारण सामने नहीं आया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement