कौशांबी: अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स को युवक ने पीटा, कपड़े फाड़े, CCTV में कैद हुई दरिंदगी

कौशांबी के जनसेवा अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर रही स्टाफ नर्स सोनम के साथ रमेश नामक युवक ने मारपीट की. उसने गाली-गलौज करते हुए कई थप्पड़ मारे और कपड़े तक फाड़ दिए. पूरी घटना अस्पताल के CCTV में कैद हो गई. पीड़िता ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से महिला सुरक्षा को लेकर एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जनसेवा अस्पताल, मंझनपुर में कार्यरत स्टाफ नर्स सोनम के साथ एक युवक ने न केवल अभद्रता की, बल्कि कई थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, पीड़िता सोनम ने बताया कि घटना 21 मई, बुधवार की रात की है जब वह अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी. तभी रमेश नाम का एक युवक उसके पास आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. आरोप है कि इस दौरान युवक ने पीड़िता के कपड़े तक फाड़ दिए.

यह भी पढ़ें: कौशांबी: सामूहिक विवाह में तीन फीट का दूल्हा और ढाई फीट की दुल्हन ने लिए सात फेरे, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी

शोर सुनकर अस्पताल स्टाफ और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पर स्टाफ नर्स ने मंझनपुर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू की. मंझनपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिससे यह झगड़ा बढ़ा. 

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना गंभीर है और महिला सुरक्षा से जुड़ी हुई है. थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement