'पागल को बाहर निकालो'... भक्त की पिटाई के Video ने खोल दी करौली बाबा के दावे की पोल

एक वीडियो ने करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया के उस दावे की पोल खोल दी है, जिसमें वह कह रहे थे कि हमारे यहां किसी भी भक्त के साथ बदसलूकी नहीं हुई है. इस वीडियो में बाबा के बाउंसर डॉक्टर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. पिता भी डॉक्टर को बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो बाउंसर उनको खींचकर अलग कर देते हैं.

Advertisement
भक्त के साथ बदसलूकी का वीडियो आया सामने भक्त के साथ बदसलूकी का वीडियो आया सामने

रंजय सिंह / सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

कानपुर के करौली बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर लगे आरोपों में एक नया ट्विस्ट आया है. भक्त ने जैसे ही बाबा पर बाउंसरों से पिटाई का आरोप लगाया तो बाबा संतोष सिंह भदौरिया सफाई देने लगे और इसे विरोधियों की साजिश बताने लगे, लेकिन बाबा संतोष सिंह भदौरिया की सफाई की पोल एक वीडियो ने खोल ने दी. इस वीडियो के सामने आते ही बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर भक्त की पिटाई कराने का जो आरोप लगा है, उसमें सच्चाई नजर आने लगी है.

Advertisement

दरअसल, नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने चमत्कार ना होने का सवाल पूछने पर करौली बाबा संतोष भदौरिया द्वारा अपने बाउंसर से पिटवाने का आरोप लगाया था. इस पर बाबा संतोष भदौरिया ने सफाई देते हुए कहा था कि वह हमसे मिला ही नहीं, हम को कोई छू नहीं सकता, कोई मारपीट नहीं हुई. बाबा संतोष भदौरिया ने भले ही मारपीट न होने का दावा किया लेकिन एक वीडियो ने बाबा की पोल खोल दी है. इस वीडियो में बाबा के बाउंसर डॉक्टर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.

सिद्धार्थ चौधरी ने पिटाई का आरोप लगाया था

इस वीडियो में डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी और करौली बाबा संतोष भदौरिया के बीच बहस हो रही है. इसी दौरान करौली बाबा कहते हैं कि इस पागल को बाहर निकालो. बाबा की बात सुनते ही उनके बाउंसर डॉक्टर के ऊपर टूट पड़ते हैं और उसे घसीटने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान उनके पिता भी डॉक्टर को बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं तो बाउंसर उनको खींचकर अलग कर देते हैं. फिर डॉक्टर को बाउंसर बाहर खींच ले जाते हैं. यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

यह वीडियो उसी 22 फरवरी का है, जिस दिन का विवाद बताया जा रहा है. इस वीडियो में बाबा संतोष भदौरिया की आवाज गूंज रही है, वह सामने नजर तो नहीं आ रहे हैं लेकिन बगल में डॉक्टर भक्तों के बीच में खड़े होकर उनसे सवाल पूछ रहा है. इसके बाद बाउंसर उसको खींचते हुए ले जा रहे हैं. डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी का आरोप है कि इसके बाद बाउंसर उसको एक कमरे में ले गए और उनके साथ मारपीट की. हालांकि मारपीट का वीडियो सामने नहीं आया है. यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो के सामने आने के बाद करौली बाबा संतोष भदौरिया की कोई सफाई अभी तक सामने नहीं आई हैं. वहीं डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने 19 मार्च को ही विधनु थाने में एफआईआर दर्ज कर ली थी. बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों के खिलाफ 323, 504 और 325 की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement