Video: सामने कूदा बंदर, झांसी में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, महिला गंभीर रूप से घायल

झांसी के मऊरानीपुर में स्टेशन रोड पर एक ऑटो रिक्शा के सामने अचानक बंदर आ जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं, चालक को मामूली चोटें आईं. राहगीरों ने तत्काल मदद कर घायलों को बाहर निकाला. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

अजय झा

  • झांसी,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां स्टेशन रोड पर एक सवारी ऑटो अचानक पलट गया. हादसे की वजह बनी एक बंदर, जो अचानक ऑटो के सामने आ गया. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं. यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो स्टेशन रोड से गुजर रहा था, जिसमें सवारियां बैठी थीं. इस दौरान अचानक एक बंदर तेजी से सड़क पार करने की कोशिश में ऑटो के सामने आ गया. आनन-फानन में ऑटो चालक ने जानवर को बचाने के प्रयास में तेजी से हैंडल मोड़ा. इससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क पर पलट गया.

यह भी पढ़ें: घर वाले कर रहे थे जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक चलने लगी उसकी सांसें... झांसी की 90 वर्षीय माया देवी की कहानी

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए ऑटो को सीधा किया और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल महिला और चालक को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया. महिला की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि चालक की हालत स्थिर है.

Advertisement

देखें वीडियो...

घायल महिला के पति रुस्तम ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऑटो में बैठकर मोबाइल की दुकान पर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement